In the 74th edition of his monthly radio programme Mann Ki Baat Sunday, Prime Minister Narendra Modi encouraged people to use indigenous products to promote India’s policy of self reliance. PM Modi says We need to think about promoting commentary of Indian sports in regional languages, PM Modi said. We must think about promoting it. I would urge the sports ministry and private institutions to think about it.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देश को संबोधित किया। अपने इस संबोधन में उन्होंने कई मुद्दों पर बात की। इसमें विशेष तौर पर उन्होंने परीक्षार्थियों और परीक्षाओं पर बात की। इसी दौरान पीएम मोदी ने खेलों का जिक्र भी किया और कमेंट्री का उदाहरण देते हुए अपनी बात कही।उन्होंने कहा, 'हमने देखा है कि जिन खेलों में कमेंट्री समृद्ध है, उनका प्रचार-प्रसार बहुत तेजी से होता है | हमारे यहां भी बहुत से खेल हैं लेकिन उनमें कमेंट्री कल्चर नहीं आया है और इस वजह से वो लुप्त होने की स्थिति में हैं।'
#PMModi #MannKiBaat #Indiansports